Posts

Showing posts from January, 2019

Chilblains / सर्दी में हाथ पैरों में सुजन

Image
Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन सर्दी में हाथ पैरों में सुजन होना एक आम बात है हालांकि यह सभी को नहीं होती लेकिन जिसे भी ये infection होती है, सत्य हि वह व्यक्ति चिंता में पड़ जाता है की इसका इलाज कैसे किया जाए यह संक्रमण शरद गर्म होने की एक प्रिक्रिया है लेकिन अब आप घबराएँ नहीं मैं आपको कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खे बताने जा रहा हूँ! मैं स्वयं इस संक्रमण से परेशान रहता था लेकिन फिर किसी बुजुर्ग महिला ने मुझे इसका घरेलू ईलाज बताया जिससे मुझे 95℅ तक आराम मिला ! यहाँ मैं आपको 4-5 घरेलू इलाज बता रहा हूँ आप अपने मुताबिक प्रयोग कर लें Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन जरूरी बातें अपने हाथ पैरों को प्रत्येक रात्री गरम पानी (नमक मिलाकर) से अच्छे से धोएं  नंगे पैरों को फर्श पर न रखें  जिन जुराबों/मोजे व जुत्तों में पसीना आता हो उनका प्रयोग न करें व अच्छी गुणवत्ता की जुराबें प्रयोग करें  जुराबों को अधिकतर एक दिन ही इस्तमाल करें व इन्हें डिटोल/एन्टीसेपटिक में