Posts

सपने तेरे मेरे

Image
                      सपने तेरे मेरे   ज़िन्दगी कब किस मोड़ पर ले  आए किसी को पता नहीं लगता आज पूरी दुनिया अपनी मंज़िलो को छोड़कर सिर्फ अपनी ज़िन्दगी को बचाने की जददोजहद में लग गई कुछ इस माहौल में भी कइयों के घर लूट रहे हैं कुछ अभी अपनी जिंदगी से भी अंजान हैं की हो क्या रहा है प्रकृति भी सोच रही है हर दिन मुझे जलाने वाले अब किधर दुबक कर बैठे हैं, पेड पोधे, जीव जंतु पशु पक्षी हजारों समुद्री जीव अपने  आप को कितना  आनंदमय महसूस कर रहे होंगे । YouTube वैसे सोचने की बात है, वो लोग जो हर दिन अपने अहंकार से अपने व्यवहार से कितनो का कत्ल कर देते थे आज कैसे अपनी मौत की  आवाज़ सुनकर घरों में दुबक कर बैठे हैं  सोचने की बात तो ये भी है कि भगवान ओर प्रकृति हम पर रहम क्यों करे ? जब हम प्रकृति के बारे में रत्ती भर फीकर नहीं करते तो प्रकृति या वो ईश्वर अब हमारी क्यों सुने ? जीवन तो सबका अनमोल है मगर इंसान इतना मतलबी हो गया कि  उसने प्रकृति का गला घोटना शुरू कर दिया जिसका नतीजा आज  संपूर्ण विश्व भूगत रहा है हमारी लड़ाईयां हमारा सिर्फ अपने आप के लिए सोचना हमारा सिर्फ  अपने भविष्य के लिए सोचन

Chilblains / सर्दी में हाथ पैरों में सुजन

Image
Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन सर्दी में हाथ पैरों में सुजन होना एक आम बात है हालांकि यह सभी को नहीं होती लेकिन जिसे भी ये infection होती है, सत्य हि वह व्यक्ति चिंता में पड़ जाता है की इसका इलाज कैसे किया जाए यह संक्रमण शरद गर्म होने की एक प्रिक्रिया है लेकिन अब आप घबराएँ नहीं मैं आपको कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खे बताने जा रहा हूँ! मैं स्वयं इस संक्रमण से परेशान रहता था लेकिन फिर किसी बुजुर्ग महिला ने मुझे इसका घरेलू ईलाज बताया जिससे मुझे 95℅ तक आराम मिला ! यहाँ मैं आपको 4-5 घरेलू इलाज बता रहा हूँ आप अपने मुताबिक प्रयोग कर लें Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन Chilblains    सर्दी में हाथ पैरों में सुजन जरूरी बातें अपने हाथ पैरों को प्रत्येक रात्री गरम पानी (नमक मिलाकर) से अच्छे से धोएं  नंगे पैरों को फर्श पर न रखें  जिन जुराबों/मोजे व जुत्तों में पसीना आता हो उनका प्रयोग न करें व अच्छी गुणवत्ता की जुराबें प्रयोग करें  जुराबों को अधिकतर एक दिन ही इस्तमाल करें व इन्हें डिटोल/एन्टीसेपटिक में